
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को चार आतंकी हमले हुए। इसमें सेना के 8 जवान समेत 11 सुरक्षाकर्मी मारे गए। पीएम मोदी के चुनावी रैली से तीन दिन पहले हुए इस हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। उधर, सेना प्रमुख जनरल दलबीर सुहाग ने पीएम से मुलाकात करके मामले की जानकारी दी। पीएम ने ट्वीट करके शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी। कहा कि 125 करोड़ देशवासी इन जवानों की शहादत कभी नहीं भूलेंगे।