ऋषिकेश: एक टीवी चैनल में इंटरव्यू के दौरान वाल्मीकि समाज को अपशब्द कहे जाने को लेकर वाल्मीकि समाज ने ऋषिकेश सिनेमा हॉल में सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर का शो बंद कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। रविवार को ऋषिकेश में देहरादून मार्ग स्थित रामा पैलेस सिनेमा हॉल के बाहर वाल्मीकि समाज ने सिने अभिनेता सलमान खान का पुतला फूंका।
वाल्मीकि मंच के अध्यक्ष रविंद्र बिडला ने कहा कि सलमान खान ने वाल्मीकि समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। वाल्मीकि समाज के लोगों ने सिनेमा हॉल संचालक से सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है का शो बंद करने की मांग की। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस की हुई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया। विरोध स्वरूप वाल्मीक समाज में सिनेमा हॉल के बाहर सलमान खान का पुतला फूंका। आक्रोश को देखते हुए सिनेमा हॉल संचालक ने सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर का बोर्ड भी सिनेमा हॉल से उतार दिया। फिलहाल दोनों पक्षों के बीच वार्ता चल रही है।
सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है के पांचों शो रद
वाल्मीकि समाज के विरोध के बाद ऋषिकेश के एकमात्र सिनेमा हॉल रामा पैलेस में सिने अभिनेता सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है के पांचों शो रद कर दिए गए हैं। इसकी जगह पर सिनेमा हॉल में गढ़वाली फिल्म ‘बौडीगे गंगा’ का प्रदर्शन किया जाएगा। सिनेमा हॉल के संचालक अशोक कुमार ने बताया कि टाइगर जिंदा है के पांचों शो रद कर दिए गए हैं। जिन लोगों ने टिकट खरीदे हैं या ऑनलाइन टिकट बुक किया है उनका पैसा रिफंड किया जा रहा है। उनका कहना था कि फिल्म में इस तरह की कोई भी बात नहीं है जिसका वाल्मीकि समाज विरोध कर रहा है। उनका विरोध सलमान खान को लेकर है।