टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

Corona Update: भारत में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 25,404 नए मामले, 339 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 25,404 नए संक्रमण सामने आए, जिसके बाद देश में मामले बढ़कर 3,32,89,579 हो गए। इसकी के साथ मरने वालों की तादाद 4,43,213 हो गई, क्योंकि संक्रमण के कारण कल 339 और मौतें दर्ज की गईं।

पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 38,012 लोगों ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद अभी तक देश में 3,25,22,171 लोग कोरोना से ऊबर गए हैं। सुबह अपडेट किया गए डेटा के अनुसार, देश में 3,62,207 सक्रिय मामले हैं। सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 1.09 प्रतिशत शामिल है। मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय वसूली दर 97.58 प्रतिशत दर्ज की गई।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,10,829 सैंपल टेस्ट किए गए, मंगलवार तक कुल 54,60,55,796 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इस बीच, दिल्ली में कल लगातार सातवें दिन कोई नई मौत नहीं हुई, जबकि 38 नए मामलों के साथ संक्रमण की संख्या बढ़कर 14,38,288 हो गई। दिल्ली में अब 400 एक्टिव केस हैं।

इसके साथ ही भारत ने मंगलवार, 14 सितंबर तक लगभग 76 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन दी जा चुकी हैं। मंगलवार शाम 7 बजे तक, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 758,199,331 वैक्सीन की खुराक दी गई। इस दिन 5,472,356 खुराकें दी गईं।

18-45 आयु वर्ग में 305,859,611 लोगों को पहली खुराक दी गई है जबकि 46,945,312 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है। स्वास्थ्य कर्मियों में 10,365,012 को पहली खुराक दी गई है जबकि 8,626,343 को दूसरी खुराक भी दी गई है। फ्रंटलाइन वर्कर्स में 18,339,398 को पहली डोज और 14,153,295 को दूसरी डोज भी मिल चुकी है।

Related Articles

Back to top button