सेंसिटिव स्किन वाले भूल कर भी ना लगाए यह प्रोडक्ट्स
सेंसिटिव स्किन उसे कहते है जो स्किन किसी भी प्रकार के बाहरी पदार्थ के प्रति सेंसिटिव होती है. यानि कि इन पदार्थों के संपर्क में आते ही स्किन में कुछ ना कुछ समस्यां आने लगती है. इस टाइप की स्किन पर थोड़ी सी धूल-मिट्टी या फिर कोई लोशन लगा लेने से उन्हें परेशानी हो जाती है. ऐसे में आपको इस प्रकार की स्किन का विशेष तौर पर ध्यान रखना होता है.
यदि आप तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाने का शौक रखते है तो एक बार फिर सोच लीजिए. इस तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट आपकी सेंसिटिव स्किन को ख़राब कर सकते है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे है जिनका इस्तेमाल सेंसिटिव स्किन वालों को नहीं करना चाहिए.
1. क्लींजर और टोनर: सेंसिटिव स्किन होने पर अल्कोहल बेस्ड क्लींजर और टोनर नहीं लगाने चाहिए.
2. परफ्यूम: परफ्यूम को सीधा स्किन पर स्प्रे करने से ऐलर्जी हो सकती है.
3. क्रीम: जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है उन्हें एंटी एजिंग क्रीम लगाने से बचना चाहिए.
4. केमिकल बेस्ड फेशियल: नुकसानदायक केमिकल बेस्ड फेशियल की बजाए नेचुरल क्लीन अप या फ्रूट फेशियल या मुल्तानी मिटटी चुनें.
5. मेकअप: जितना हो सके मेकअप से बचना चाहिए.