नये साल में ब्रिटेन और फ्रांस को पछाड़ 5वीं बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनेगा भारत
![नये साल में ब्रिटेन और फ्रांस को पछाड़ 5वीं बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनेगा भारत](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/12/नये-साल-में-ब्रिटेन-और-फ्रांस-को-पछाड़-5वीं-बड़ी-वैश्विक-अर्थव्यवस्था-बनेगा-भारत.jpg)
नई दिल्ली (एजेंसी)। मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले साल भारत ब्रिटेन और फ्रांस को पीछे छोड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (डॉलर में) बन जाएगा। सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस रिसर्च कंसल्टंसी की 2018 वर्ल्ड इकोनॉमिक लीग टेबल में सस्ती ऊर्जा और टेक्नोलॉजी की कीमतों के आधार पर वैश्विक अर्थव्यवस्था में होने वाले बदलाव के बारे में बताया है।
सेंटर फॉर इकनॉमिक ऐंड बिजनस रिसर्च कंसल्टंसी के 2018 वर्ल्ड इकनॉमिक लीग टेबल में ऊर्जा एवं तकनीक के सस्ते साधनों की बदौलत वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेज वृद्धि का अनुमान जताया गया है। भारत भी इसी ट्रेंड पर आगे बढ़ रहा है। इससे अगले 15 सालों तक टॉप 10 सबसे बड़ी इकोनामीज में एशियाई अर्थव्यवस्थाओं का दबदबा बढ़ता रहेगा। सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस रिसर्च कंसल्टंसी के डेप्युटी चेयरमैन डगलस मैकविलियम्स ने कहा, तात्कालिक झटके के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था 2018 में फ्रांस और यूके से आगे निकल जाएगी और डॉलर के मामले में दोनों को पछाड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी।