श्रीनगर| सीमावर्ती राज्य जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को ख़त्म करने के लिए भारतीय सुरक्षा बलों ने अभियान छेड़ रखा है. इस अभियान में पिछले 6 महीने में 80 आतंकी मारे गए है. सेना की विक्टर फोर्स के जीओसी मेजर जनरल बीएस राजू ने बताया कि कश्मीर में अब भी 115 आतंकी एक्टिव हैं. इनमें से अधिकतर दक्षिण कश्मीर में हैं.
115 terrorists prsnt in S Kashmir,99 local terrorists&15 foreign terrorists; 80 terrorists killed in last 6 mnths: BS Raju,GOC Victor Force pic.twitter.com/AaTPFEvKHY
— ANI (@ANI) November 3, 2017
बीएस राजू ने कहा कि 115 में से 99 आतंकी स्थानीय और 15 दूसरे देश के हैं. बता दें कि भारतीय सेना ने कुछ समय पहले ही घाटी में आतंकियों का सफाया करने के लिए ‘ऑपरेशन ऑलआउट’ लॉन्च किया था. इस ऑपरेशन के तहत सुरक्षा बालों ने कई आतंकियों को मौत के घाट उतरा है.
वहीं, केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पहले पूर्व आईबी चीफ दिनेश्वर शर्मा को कश्मीर में वार्ता करने के लिए नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति के बाद सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि वार्ताकार की नियुक्ति से कश्मीर में सेना के अभियान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू एवं कश्मीर की स्थिति में सुधार हो रहा है और सीमापार से घुसपैठ में कमी आई है.