IPL11: धोनी बोले अश्विन CSK में लौटेंगे या नहीं सबकुछ बोली पर निर्भर
IPL में 2 साल बाद बाद वापसी कर रही चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) ने खिलाड़ियों कि रिटेंशन पॉलिसी के तहत भले ही ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को रिटेन न किया हो, लेकिन CSK इतनी आसानी से इस खिलाड़ी को अपने हाथ से जाने नहीं देगी। एक कार्यक्रम में आए धोनी ने बताया कि CSK अश्विन की टीम में वापसी के लिए हर संभव प्रयास करेगा। शुक्रवार को धोनी यहां एक हेयर प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए आए थे। इस मौके पर उन्होंने CSK के साथ अपने संबंध, आईपीएल बोली और दो साल तक पीली जर्सी से बाहर रहने के अनुभवों को साझा किया।
CSK लौट आई है। अब आपके मन में क्या चल रहा है?
मुझसे कई लोगों (फ्रेंचाइजी) ने अप्रोच किया, लेकिन मैं CSK में वापसी के अलावा कुछ और नहीं सोच पाया। हमने बतौर टीम CSK में क्या किया है, हम इस टीम के लिए कैसा खेले हैं, टीम मैनेजमेंट और CSK के फैन्स यह सब एक शानदार अहसास रहा है। मैं हमेशा यह कहता हूं कि चेन्नै मेरा दूसरा घर है। तो ऐसे में किसी और फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने का कोई सवाल ही नहीं उठता।
CSK ने आप समेत सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा को रिटेन किया। अब IPL ऑक्शन (बोली) के लिए आगे का क्या प्लान है?
हमने उन तीन को रिटेन किया, जिन्होंने इस टीम में अपनी अहम भूमिका निभाई है। हम एक कीपर और दो बल्लेबाजों को रिटेन कर चुके हैं, जो लेफ्ट आर्म और ऑफ स्पिन बोलिंग भी कर सकते हैं। इस तरह रिटेन करने से हमने खेल के कई क्षेत्रों को कवर कर लिया है। बोली में आप किस खिलाड़ी को लेंगे इसकी पूर्वानुमान लगाना मुश्किल है क्योंकि अन्य फ्रेंचाइजी भी ऐसी ही योजनाएं बनाने में जुटी हैं। हमें अपनी भावनाएं अलग रखनी होंगी। हम किसी खिलाड़ी को चाहते होंगे लेकिन अगर उसकी कीमत हमारी रेंज से बाहर हो जाए तो, तब हमें उसे छोड़ना ही होगा। बोली में कीमत ही अहम होती है, जो चीजें तय करती है।
CSK ने यहां के लोकल बॉय अश्विन को रिटेन नहीं किया। आप उसकी वापसी को लेकर कितने आतुर हैं?
यह एक मुश्किल फैसला है। हम निश्चित रूप से उसके लिए बोली लगाएंगे। अश्विन लोकल हैं और हम इस टीम में कई लोकल खिलाड़ियों को चाहते हैं। हमारे पास ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस और ब्रेंडन मैकुलम सरीखे खिलाड़ी भी ऑप्शन हैं। हमारे पास दो RTM (राइट टू मैच) हैं और हम इसका कहां इस्तेमाल कर सकते हैं यह हमें सोचना होगा। मैं नहीं समझता कि इसे हम अश्विन पर इस्तेमाल करेंगे क्योंकि हम पहले ही 3 भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन कर चुके हैं। हमें उसे ऑक्शन में ही खरीदकर वापस लाना होगा।
क्या आप मानते हैं कि दो साल की अनुपस्थिति के कारण CSK की ब्रैंड इमेज प्रभावित हुई है?
भले ही पिछले 2 साल हम खेल में नहीं थे लेकिन हमारे फैन्स का आधार और मजबूत हुआ है क्योंकि कोई भी खिलाड़ी किसी भी चीज में लिप्त नहीं था। अकसर जब कुछ गलतियां होती हैं, तो लोग नाराज होते हैं और इसका नुकसान टीम को भुगतना होता है। लेकिन खिलाड़ियों ने सभी विवादों से खुद को साफ रखा। हम दो सीजन से IPL का हिस्सा नहीं थे इससे हम भी दुखी हैं लेकिन हमारी फैन फॉलोविंग बढ़ी है।
एक कहावत है- अगर आप हालातों से हार नहीं मानते, तो ये आपको मजबूत बनाते हैं। निश्चिततौर पर मैं मजबूत हूं। IPL के जिन 8 सत्र में हमने हिस्सा लिया हम इन सभी सत्र में नॉकआउट स्टेज तक पहुंचे। 9वें सत्र में तो हम (पुणे के साथ) 7वें पायदान पर भी रहे। तो यहां से बहुत कुछ सीखा। यह सीख सिर्फ मेरे अकेले के लिए ही नहीं थी मेरे साथ-साथ कोच स्टीफन फ्लेमिंग के लिए भी ये अनुभव खास रहे। जब तक आप विकट परिस्थितियों में जाएंगे ही नहीं तब तक आपको कैसे मालूम चलेगा कि आप मजबूत कैरेक्टर वाले हो या नहीं।