संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत देशभर में विरोध प्रदर्शन के बावजूद रिलीज़ हो गई है. देश के कई शहरों में करणी सेना के लोगों के द्वारा तोड़फोड़ और आगजनी की जा रही है. बुधवार को इस विरोध प्रदर्शन की भयावह तस्वीर सामने आई थी, जिसमें हरियाणा के गुरुग्राम में करणी सेना के द्वारा स्कूल बस पर हमला किया गया था. इसके बाद गुरुवार को बच्चों को स्कूल भेजने में अभिभावक घबरा रहे हैं.
गुरुग्राम में कई अभिभावक बच्चों स्कूल बस में नहीं भेज रहे हैं बल्कि खुद ही बच्चों को स्कूल भेजने जा रहे हैं. एक अभिभावक ललित ने बताया कि कल जो हुआ उससे सभी में डर है, स्कूल के पास ही सिनेमाघर है. इसलिए मैं अपने बच्चे को खुद स्कूल छोड़ने आया हूं. .