27-28 जनवरी को पड़ रहा है शुभ संयोग,इन उपायों से चमक सकती है आपकी किस्मत
27 और 28 जनवरी को बेहद शुभ योग पड़ रहा है। अगर इस संयोग में आप ये उपाय करेंगे तो किस्मत चमक जाएगी।
ज्योतिषाचार्य पं. सुशांत राज के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी कहते हैं। इसे जया एकादशी भी कहा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के लिए व्रत किया जाता है। इस दिन ये उपाय करेंगे तो आपकी किस्मत चमक सकती है।
शास्त्रों में माघ मास की एकादशी का विशेष महत्व बताया गया है। इस बार की एकादशी के दिन ही विषम भीम द्वादशी होने से बहुत ही शुभ योग बन गया है।
इस दिन किए गए उपायों से भाग्य दोष दूर होते हैं और भगवान विष्णु के साथ ही देवी लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त की जा सकती है।
एकादशी व्रत बहुत ही सख्त होता है। यह एकादशी तिथि से पहले सूर्यास्त से लेकर एकादशी से अगले सूर्योदय तक रखा जाता है यह करीब 48 घंटे का व्रत होता है।
एकादशी तिथि प्रारंभ 27 जनवरी 2018, शनिवार को 11:14 बजे है। एकादशी तिथि 28 जनवरी 2018, रविवार को 08:27 बजे समाप्ति है।
शनिवार को एकादशी शुरू होने के कारण शनिदेव को नीले फूल और तेल अर्पित करें तो बेहद शुभ होगा।