पद्मावत विवाद में जयपुर लिट फेस्ट में शामिल नहीं हुए प्रसून जोशी
सेंसर बोर्ड चीफ और गीतकार प्रसून जोशी को आज यानी शनिवार को जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल शामिल होना था लेकिन जोशी वहां नहीं गए। बताया जा रहा है कि निर्देशक संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म पद्मावत को पास करने की वजह से सेंसर बोर्ड चीफ होने के नाते राजपूत संगठन करणी सेना ने प्रसून जोशी को जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में शामिल न होने की धमकी दी थी।
46 साल के प्रसून जोशी ने फेस्टिवल में शामिल होने पर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि वे नहीं चाहते थे कि उनकी वजह से फेस्टिवल में शामिल होने वाले लोगों और आयोजकों को किसी तरह की परेशानी हो। जोशी ने अपने स्टेटमेंट में कहा, ‘मैं इस बार जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में भाग नहीं ले पा रहा हूं। साहित्य और कविता के प्रेमियों के साथ इस फेस्टिवल में चर्चा और विचार विमर्श इस वर्ष न कर पाने का दुःख मुझे रहेगा, पर मैं नहीं चाहता कि मेरे कारण साहित्य प्रेमियों, आयोजकों और वहां आए अन्य लेखकों को कोई भी असुविधा हो और आयोजन अपनी मूल भावना से भटक जाए।
रही बात फ़िल्म पद्मावत से जुड़े विवादों की तो यहां मैं एक बार फिर यह कहना चाहता हूं कि फ़िल्म पद्मावत को, नियमों के अंतर्गत सुझावों को जहां तक संभव हो सम्मिलित करते हुए, सकारात्मक सोच के साथ, भावनाओं का सम्मान करते हुए ही प्रमाणित किया गया है। ये पूरी निष्ठा से एक संतुलित और संवेदनशील निर्णय का प्रयास है। अब थोड़ा विश्वास भी रखना होगा। विश्वास एक दूसरे पर भी और हमारी स्वयं की बनायी प्रक्रियाओं और संस्थाओं पर भी। विवादों की जगह विचार विमर्श को लेनी होगी, ताकि भविष्य में हमें इस सीमा तक जाने की आवश्यकता न पड़े।’