मनोरंजन

ट्रांसजेंडर लोगों के घर के लिए अक्षय कुमार ने दान किए 1.5 करोड़

मुम्बई : महिन्द्र ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने 1.5 करोड़ रुपये ट्रांसजेंडर लोगों के घर के लिए दान करने के लिए ट्विटर पर एक्टर अक्षय कुमार की जमकर तारीफ की। दरअसल ट्रांसजेंडर से जुड़ी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के निदेशक राघव लॉरेंस ने फेसबुक पर जानकारी दी कि उनकी फिल्म में नजर आने वाले अक्षय कुमार ने चेंन्नई में ट्रांसजेंडर लोगों के लिए घर बनाने को लिए 1.5 करोड़ रुपये दान किए हैं। इस बारे में जानकर महिन्द्रा ने ट्विटर पर लिखा- ये मंडे मॉर्निंग बूस्टर शॉट है। ब्रावो अक्षय कुमार आपके पास हिशिये पर पड़े लोगों का स्टेटस बदलने का स्टेटस है। महिन्द्रा ने अक्षय द्वारा दान किए जाने की तारीफ की। महिंद्रा का ये ट्वीट वायरल हुआ और इसपर हजारों रिट्वीट आ गए। इसके बाद आम लोग भी अक्षय की जमकर तारीफ करने लगे। लोग अक्षय को बड़े दिल वाला मेगास्टार बताने लगे। राघव लॉरेंस ने अक्षय के इस डोनेशन की जानकारी देते हुए लिखा- हाय दोस्तों और प्रशंसकों, मैं एक अच्छी खबर साझा करने जा रहा हूं।

अक्षय कुमार ने चेंन्नई में ट्रांसजेंडर लोगों के लिए घर बनाने को लिए 1.5 करोड़ रुपये दान किए हैं। ये भारत में पहली बार हुआ। जैसा कि आप सभी पहले से जानते हैं कि लॉरेंस चैरिटेबल ट्रस्ट बच्चों के लिए घर, मेडिकल और शिक्षा के लिए पहल करता रहा है। हमारा ट्रस्ट अब 15वें साल में कदम रख रहा है।

Related Articles

Back to top button