मारुति सुजुकी की ये कार अब टैक्सी रूप में भी दिखेगी
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी सेलेरियो हैचबैक कार का नया टैक्सी वर्जन लॉन्च किया है. इसे Tour H2 नाम दिया गया है. इस कार को 4.21 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) की कीमत पर लांच किया है. टूर H2 सेलेरियो LXi (O) वैरिएंट पर आधारित है. हाल ही में भारत सरकार द्वारा रिवाइज्ड किए गए रेगुलेशंस को ध्यान में रखते हुए इस सेलेरियो टैक्सी में स्पीड लिमिटिंग डिवाइस इस्तेमाल किया गया है.
ये डिवाइस एक्सीडेंट की रोकथाम में असरकारक साबित होता है. नई सेलेरियो Tour H2 में 1.0 लीटर का थ्री-पॉट पेट्रोल इंजन पेश किया गया है. इस इंजन को फाइव स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. इस नई सेलेरियो में ड्राइवर के साइड एयरबैग और नेक्ड स्टील व्हील्स जैसे फीचर्स भी दिए गए है.
गौरतलब है कि कंपनी ने सेलेरियो के नए वर्जन को खासतौर पर कैब एग्रीगेटर्स को ध्यान में रखकर लांच किया है. के लिए लॉन्च किया गया है. आपको बता दें कि, राजधानी दिल्ली में LXi (O) ट्रिम की एक्स शोरूम कीमत करीब 4.34 लाख रुपये है. जो कि Tour H2 से लगभग 13,000 रुपये अधिक है.