न्यू जीलैंड में मिनी पंजाब की जंग, भारत ने जीती बाजी
दो देश अंडर-19 वर्ल्ड कप के खिताब के लिए आमने-सामने थे लेकिन सबसे ज्यादा जिम्मेदारी पंजाब के कंधों पर थी। आखिर में भारत के पंजाबी ऑस्ट्रेलिया के पंजाबियों पर भारी पड़े। मोहाली के शुभमन गिल, अमृतसर के अभिषेक शर्मा और चंडीगढ़ के अर्शदीप सिंह के हाथों में जहां ट्रोफी थी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जेसन संघा, जिनकी जड़ें पंजाब के नवांशहर और परम उप्पल (जिनका चंडीगढ़ में जन्म हुआ है), को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
गिल हालांकि बड़ा स्कोर तो नहीं बना पाए लेकिन उनकी तेज-तर्रार पारी ने ऑस्ट्रेलियाई उम्मीदों को झटका जरूर दिया। अभिषेक शर्मा ने 6 ओवरों में 30 रन दिए। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जेसन संघा (24 गेंदों पर 13 रन) ने ऑस्ट्रेलियाई उम्मीदों को करारा झटका जरूर दिया। शुभमन ने तौरंगा, न्यू जीलैंड से हमारे सहयोगी अखबार को बताया, ‘ऐसा लग रहा था कि हम अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेल रहे हैं।’
अभिषेक ने कहा, ‘मैं और शुभमन दोनों टीम का हौसला बनाए रखने की कोशिश करते हैं। जब भी टीम तनाव में होती है तो हम मजाक करके परिस्थिति को तनाव रहित करते हैं। तनावरहित टीम बेहतर प्रदर्शन करती है।’ टीम की जीत पर भांगड़ा डालने वाले अर्शदीप ने कहा, ‘यह जश्न का वक्त है। वर्ल्ड कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि है। इस टीम का हिस्सा होकर मैं गर्व महसूस कर रहा हूं।’