मनोरंजन

अक्षय के खिलाफ हुई एफआईआर, ‘पैडमैन’ की कहानी चुराने का आरोप

बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ की प्रशंसा हो रही है। क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों को भी यह पसंद आ रही है लेकिन इस बीच फिल्म अब कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही है। अक्षय के खिलाफ हुई एफआईआर, 'पैडमैन' की कहानी चुराने का आरोप

दरअसल, राइटर रिपू दमन जायसवाल ने अक्षय कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने पैडमैन के मेकर्स पर उनकी कहानी के सीन चुराने का आरोप लगाया है। 
रिपू ने अपने फेसबुक अकाउंट पर 20 दिसंबर 2017 को एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा। इसमें उन्होंने बताया, ‘मैंने डेढ़ साल पहले अरुणाचलम मुरुगनाथम और साती बायॉडिग्रेडेबल सैनिटरी पैड्स पर एक कहानी लिखी थी और उसे रजिस्टर भी करवाया था। क्या आपने उनके बारे में सुना है? हां, अरुणाचलम मुरुगनाथम वह शख्स हैं जिन्होंने गांव की महिलाओं के लिए सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन बनाया। मैंने 5 दिसंबर 2016 को स्क्रीन राइटर असोसिएशन में यह स्क्रिप्ट रजिस्टर करवाई थी और रेयान स्टीफन (करण जौहर प्रॉडक्शन के क्रिएटिव हेड) और विक्रमादित्य मोटवानी को इसे भेजा था और आप जानते हैं उसके बाद क्या हुआ? 10 दिन बाद 16 दिसंबर 2016 को मैंने सुना कि मिसेज ट्विंकल खन्ना ने घोषणा की कि उनका प्रॉडक्शन हाउस अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर अक्षय को लेकर फिल्म बनाने जा रहा है।’ 

रिपू ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘हाल ही में पैडमैन का ट्रेलर रिलीज हुआ और उसमें बहुत से सीन मेरी कहानी से चुराए गए थे। उन्हें मैंने रेयान स्टीफन को भेजा था। यही नहीं, मेरे काल्पनिक सीन (रक्षाबंधन सीन) को भी चुरा लिया गया। असल में तो अरुणाचलम की कोई बहन ही नहीं है। मैंने फैसला लिया कि मैं इस मामले को कोर्ट तक ले जाऊंगा और फिल्म के प्रड्यूसर्स के खिलाफ लड़ाई लडूंगा।’ 

बता दें, डायरेक्टर आर बाल्की की यह फिल्म रियल लाइफ हीरो अरुणाचलम मुरुगनाथम पर आधारित है। उन्होंने महिलाओं के लिए पैड मेकिंग मशीन बनाई ताकि उन्हें सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन मिल सके। फिल्म में अक्षय के अलावा राधिका और सोनम कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। 

Related Articles

Back to top button