सुषमा स्वराज ने की ईरान के राष्ट्रपति से मुलाकात, शिक्षा-संस्कृति सहित कई मुद्दों पर हुई बात
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार (17 फरवरी) को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाकात कर ऊर्जा एवं कनेक्टिविटी सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. इस बैठक के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, “दोनों नेताओं के बीच चर्चा के दौरान ऊर्जा, कनेक्टिविटी, आईटी, शिक्षा, संस्कृति और लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने पर चर्चा हुई.” रूहानी शुक्रवार (16 फरवरी) शाम को हैदराबाद से नई दिल्ली पहुंचे थे. उनका राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया. बीते 10 वर्षों में ईरान के किसी राष्ट्रपति का यह पहला भारत दौरा है.
भारत दौरे पर आए ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी को शनिवार (17 फरवरी) को नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया. हसन रूहानी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ एक छोटी-सी मुलाकात भी की. इसके बाद वे राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. हसन रूहानी शुक्रवार (6 फरवरी) को हैदराबाद से दिल्ली पहुंचे हैं.