जीवनशैली

मात्र 4999 में शाओमी से ज्यादा फीचर दे रहा ये फोन

भारतीय बाजार में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी का जलवा कायम है. कंपनी के सस्ते से लेकर महंगे स्मार्टफोन्स को काफी पसंद किया जा रहा है. कंपनी एंट्री लेवल स्मार्टफोन की लिस्ट में रेडमी 5ए स्मार्टफोन का नाम सबसे ऊपर आता है. हालाँकि अब इस स्मार्टफोन को अमेजॉन के अपने स्मार्टफोन 10.or D से कड़ी टक्कर मिल रही है. इसकी ख़ास बात ये है कि इस स्मार्टफोन के साथ आपको मात्र 4,999 रुपये की कीमत पर रेडमी 5ए से ज्यादा फीचर दिए जा रहे है. इसके अलावा अमेजॉन प्राइम यूजर्स को इस फोन इ साथ 1 साल की अतिरिक्त वारंटी भी मुहैया कराई जा रही है.मात्र 4999 में शाओमी से ज्यादा फीचर दे रहा ये फोन

बता दें कि रेडमी5ए में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है जबकि 10.or D में आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर भी उपलब्ध कराया जा रहा है. तो चलिए आपको 10.or D के स्पेसिफिकेशन व अन्य फीचर्स के बारे में बताते है. 10.or D में 5.2 इंच की एचडी डिस्प्ले और इसके रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. ये फोन आपको क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया गया है. इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है.

जिसमे कि एक 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ आता है और दूसरा 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इसके रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा व सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मुहैया कराया गया है. इसके 2 जीबी और 3 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत क्रमशः 4,999 रुपये और 5,999 रुपये तय की गई है.

Related Articles

Back to top button