सैमसंग के Galaxy S7 Edge के 32 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के वेरियंट की कीमतों में एक बार फिर से कटौती हुई है। सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज के 32 जीबी वेरियंट की कीमत कटौती 35,900 और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 37,900 हो गई है। वहीं ऑफलाइन रिटेल स्टोर से इन दोनों मॉडल पर पेटीएम की ओर से 5,000 रुपये का एक्स्ट्रा कैशबैक भी मिल रहा है।
भारत में 2016 में लॉन्चिंग के समय Galaxy S7 Edge (32GB) की कीमत 50,900 रुपये और 128 जीबी वेरियंट की कीमत 56,900 रुपये थी। इससे पहले भी इन दोनों मॉडल की कीमतों में कटौती थी जिसके बाद ये फोन क्रमशः 41,900 और 43,900 रुपये में उपलब्ध थे। कम हुई कीमतें सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर भी दिख रही हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 5.5 इंच की क्वॉड एचडी डिस्प्ले, मार्शमैलो 6.0, ऑक्टाकोर Exynos 8890 प्रोसेसर, 4GB रैम और 32 जीबी स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में 3600mAh की बैटरी है। इसमें डुअल 4जी सपोर्ट है।