टॉप न्यूज़राष्ट्रीयव्यापार

सोने की कीमत में आई हफ्ते की सबसे बड़ी गिरावट…

लगातार चार दिन की बढ़त के बाद दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। कमजोर वैश्विक संकेत और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से घटी मांग के चलते सोना 460 रुपये गिरकर 31390 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है।सोने की कीमत में आई हफ्ते की सबसे बड़ी गिरावट...

वहीं, चांदी की कीमतें भी 250 रुपये कमजोर होकर 39300 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। कीमतों में गिरावट कमजोर इंडस्ट्रीयल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से उटान के चलते देखने को मिली है।

ट्रेडर्स के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में कमजोर संकेतों के चलते सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही। फेडरल रिजर्व के नए चेयरमैन जिरोम पॉवेल ने यह संकेत दिए कि महंगाई को काबू रखने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रहेगी। मंगलवार को अमेरिकी संसद के समक्ष पॉवेल ने आने वाले वर्षों में आर्थिक वृद्धि और मॉनेटरी पॉलिसी पर केंद्रीय बैंक का आउटलुक बताते हुए यह बात कही।

 

Related Articles

Back to top button