अभी-अभी पीएम मोदी से मांगी पांच सौ करोड़ की फिरौती, दी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
रीवा के एक स्कूल मे सिलेंडर बम बरामद हुआ है. जिसके बाद स्कूल मे हड़कपं मच गया. बम की सुचना बम-निरोधी दस्ते को दी गई जिसके बाद बम रोधक टीम ने उसे निष्क्रिय कर दिया है. बम के साथ एक धमकी भरा लेटर भी मिला है, जिसे पीएम मोदी के नाम लिखा गया है. लेटर मे पीएम मोदी से 500 करोड़ रुपए की मांग की गई और मांग पूरी नहीं किये जाने पर स्कूल को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है.
स्कूल परिसर मे मिला ये बम एक सिलेंडर बम था जिसे अचानक देख लिया गया और इसकी सुचना तुरंत पुलिस को दी गई पुलिस की टीम ने मौके पर पहुच कर स्थिति का जायजा लिया. वही दूसरी और बम स्कवाड ने सुचना के तुरंत बाद स्कूल परिसर मे पहुंच कर पहले तो स्कूल खाली करवाया, हालांकि आज छुट्टी का दिन था फिर भी एतियातन वहा मौजूद सभी लोगो को स्कूल परिसर से दूर भेजा गया और इसके बाद टीम ने अपना काम शुरू किया और कुछ ही देर मे बम को निष्क्रिय कर दिया.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. वही धमकी भरे खत पर भी पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है. अचानक मिली इस सुचना से इलाके मे भय का माहौल है.