राष्ट्रीय

नर्सों की मांग को लेकर बोले शिवराज के मंत्री- भगवान कसम मैं कुछ भी नहीं कर सकता

sharad-jain-health-ministerजबलपुर. मध्य प्रदेश जबलपुर में मेल नर्सों की मांग पूर्ति को लेकर स्वास्थ्य राज्य मंत्री शरद जैन लाचार दिखाई दिए. उन्होंने अपनी लाचारी बताते हुए कहा कि मांगों को पूरा करने के लिए ‘भगवान कसम मैं कुछ भी नहीं कर सकता’.

 

दरअसल, पिछले कई सालों से प्रदेश में नर्सिंग डिपार्टमेंट में पुरुष नर्सों की भर्ती बंद है और केवल महिला नर्सों को ही सरकारी नौकरी दी जा रही है. इस में बदलाव लाने और अपनी अन्य मांगों को लेकर मेल नर्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को स्वास्थ्य राज्यमंत्री शरद जैन से मुलाकात की.

 

इस दौरान नर्सों की शिकायत सुनकर स्वास्थ्य राज्यमंत्री शरद जैन ने कहा कि वो मांगों की पूर्ति के लिए कुछ नहीं कर सकते हैं. मंत्री से ये जवाब सुनने के बाद अब एसोसिएशन ने आरपार की लड़ाई का फैसला कर लिया है.

 

मैहर चुनाव में मेल नर्स का प्रत्याशी

 

मांगे पूरी न होने और मंत्रियों के घर से लगातार खाली हाथ वापस लौटने से उक्ता चुके मेल नर्स एसोसिएशन ने अब भाजपा का विरोध लोकतांत्रिक तरीके से करने का फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक आगामी मैहर उपचुनाव में मेल नर्स की ओर से अपना खुद का एक प्रत्याशी खड़ा किया जाएगा.

 

 

Related Articles

Back to top button