नयी दिल्ली (एजेंसी) : चीन के खिलाफ अगले महीने वाले होने वाले डेविस कप मुकाबले के लिए 44 वर्षीय पेस को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि पेस को पिछले साल अप्रैल में उज्बेकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई थी, वह बेंगलुरु विवाद के बाद से टीम का हिस्सा नहीं हैं जब कप्तान महेश भूपति ने उन्हें शुरुआती टीम में जगह नहीं दी थी।
टीम: युकी भांबरी, रामकुमार रामनाथन, सुमित नागल, रोहन बोपन्ना, लिएंडर पेस और दिविज शरण (रिजर्व)।
इससे पहले श्ानिवार को भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने इसके संकेत भी दे दिए थे कि टीम को पेस के अनुभव की जरूरत है। एआईटीए अधिकारियों का मानना है कि पेस का टीम में होना एशिया-ओसियाना ग्रुप एक मुकाबले में भारत के लिए फायदेमंद होगा। दरअसल कनाडा के खिलाफ भारत को मिली हार के बाद अब पेस की जरुरत महसूस होने लगी है। वहीं, भूपति और बोपन्ना के साथ पेस के चल रहे खराब रिश्तों पर एआईटीए सूत्र का मानना है कि यह किसी का व्यक्तिगत नहीं, बल्कि टीम और देश का मामला है और खिलाड़ियों को देश को ऊपर रखना होगा।