![केजरीवाल ने फिर बैजल को घेरा, कहा- सरकारी काम में रुकावट ना डालें LG](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/03/163008-kejriwal-1.jpg)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर उपराज्यपाल अनिल बैजल को घेरा है। उन्होंने इस बार जेएनयू प्रदर्शन के दौरान महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ के मुद्दे को उठा कर अनिल बैजल पर हमला बोला है।![केजरीवाल ने फिर बैजल को घेरा, कहा- सरकारी काम में रुकावट ना डालें LG](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/03/163008-kejriwal-1.jpg)
![केजरीवाल ने फिर बैजल को घेरा, कहा- सरकारी काम में रुकावट ना डालें LG](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/03/163008-kejriwal-1.jpg)
अरविंद केजरीवाल का कहना है कि अनिल बैजल सरकारी काम में बाधा डालना बंद करें और दिल्ली पुलिस व्यवस्था को सुधारें। रविवार को उन्होंने ट्वीट कर ये सब कहा।
बता दें कि दिल्ली स्थित विवादों से घिरी यूनिवर्सिटी जेएनयू के छात्राओं ने अपने प्रोफेसर अतुल जौहरी पर मोलेस्टेशन का आरोप लगाया। उनके बरी हो जाने से गुस्साए छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। जिसमें एक मिहला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ ता मामला सामने आया था। छेड़छाड़ और किसी ने नहीं बल्कि पुलिस ने ही की थी।
जब मामला ज्यादा बढ़ गया तो पुलिस ने उनसे माफी मांगी और अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए कहा कि उनको लगा कि महिला पत्रकार कई प्रदर्शनकारी हैं इसलिए लाठीचार्ज किया।