अपराधदिल्लीराष्ट्रीय

बुराड़ी के 11 लोगों का हुआ पुनर्जन्म, जानें- इसमें कितनी है सच्चाई

नई दिल्ली: देश में इंटरनेट की बढ़ती कनेक्टिविटी जहां लोगों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है, तो वहीं ज्यादातर लोग झूठी ख़बरों के चक्कर में भी आ रहे हैं। यूं कहें तो सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाना और उसे वायरल करा देना अब कुछ सेकेंड का काम रह गया है। अब दिल्ली का बुराड़ी कांड भी फेक न्यूज का शिकार हुआ है। जहां एक ओर महीने भर बाद भी दिल्ली पुलिस बुराड़ी इलाके में एक परिवार के 11 लोगों के बड़े ही रहस्यमय तरीके से आत्महत्या करने के मामले को नहीं सुलझा सकी है, वहीं परिवार के सभी 11 लोगों का पुनर्जन्म होने की सनसनीखेज बात सामने आई है।

बताया जा रहा है कि गुजरात के सूरत शहर में एक पारसी महिला ने एक साथ 11 बच्चों को जन्म दिया है। इन 11 बच्चों को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि, यह बुराड़ी के 11 लोगों को पुनर्जन्म है। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर एक-दो तस्वीरें भी वायरल हो गयी हैं। एक तस्वीर में गर्भवती महिला को दिखाया जा रहा है, वहीं अन्य तस्वीरों में 11 नवजात अस्पताल के डॉक्टरों के साथ हैं। जबकि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें किसी अस्पताल की लग रही हैं। एक तस्वीर में अस्पताल की नर्सरी में 11 बच्चे रखे हुए हैं। हैरानी की बात है कि वायरल तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि, बुराड़ी में जिन 11 लोगों ने अात्महत्या की थी| यह उन्हीं 11 लोगों का पुनर्जन्म है। वहीं बताया जा रहा है की वह एक सूरत का अस्पताल हैं|सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में यह भी कहा जा रहा है कि सूरत “गुजरात” के नानपुरा अस्पताल में इन 11 लोगों का जन्म हुआ है। इतना ही नहीं, यह भी कहा जा रहा है कि एक पारसी महिला ने 11 बेटों को जन्म दिया है। बता दें कि वीडियो हिंदुत्व नमो नमः नाम से बने फेसबुक प्रोफाइल से 20 जुलाई को पोस्ट किया गया था| जिसमें दावे के साथ इसे पुनर्जन्म को न मानने वालों के गाल पर तमाचा करार दिया था। हालांकि, बाद में सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों की पड़ताल की गई तो साफ हो गया कि पुनर्जन्म जैसा कुछ नहीं है। जिस गर्भवती महिला को पारसी महिला कहकर वायरल किया जा रहा था| उसके पेट में छह बच्चे थे और वह अमेरिका की रहने वाली है।

Related Articles

Back to top button