नई दिल्ली : 44 साल की रजनी बाला ने अपने बेटे के साथ 10वीं की सीबीएसी की परीक्षा दी है। दऱअसल रजनी बाला ने 1989 में 9वीं क्लास की परीक्षा दी थी। लेकिन पारिवारिक परिस्थितियों की वजह से वो पढ़ाई पूरी नहीं कर पाईं। इसके बाद उनकी शादी हो गई। लेकिन 17 साल के लम्बे अरसे के बाद उन्होंने दोबारा से पढ़ने की ठानी।
रजनी ने बताया कि मेरे पति इस मामले में बहुत सपोर्ट करते हैं। उनकी ही मदद के कारण मैं पढ़ पाई। अब चाहती हूं कि आगे की पढ़ाई भी करूं। लाजवंती सीनियर सेकेंड्री स्कूल जहां उनका बेटा पढ़ता है की प्रिंसिपल कहा कहना है कि वह भी रजनी के इस फैसले का सम्मान करती हैं। उन्होंने कहा कि इतनी उम्र में जब लोग पढ़ाई करते हैं तो समाज में अच्छा संदेश जाता है। रजनी बाला का कहना है कि मेरे तीन बच्चे हैं और उन्हें पढ़ाना जरूरी है इसलिए अब वो 10वीं की परीक्षा पास करना चाहती हैं।