टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगव्यापार

बाजार में चौतरफा तेजी, सेंसेक्स 48 हजार और निफ्टी 14,100 के पार

बाजार में चौतरफा तेजी, सेंसेक्स 48 हजार और निफ्टी 14,100 के पार

मुम्बई : कारोबारी सप्ताह के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा तेजी जारी है। वैश्विक बाजार और भारतीय वैक्सिन की इमरजेंसी यूज के दम पर जोरदार बढ़त के साथ खुले घरेलू बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर दिख रहे हैं। निफ्टी पहली बार 14,100 के पार दिख रहा है। वहीं सेंसेक्स 48 हजार के पार कारोबार कर रहा है।

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स फिलहाल 223.59 यानी 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,092.57 के स्तर पर नजर आ रहा है। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 71.45 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,089.95 के स्तर पर दिख रहा है।

कुल बाजार 190 लाख करोड़ रुपये के पार

बाजार में चौतरफा खरीदारी के चलते बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 190 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। सोमवार को एक्सचेंज पर 2,330 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हो रहा है, जिसमें से 76 प्रतिशत शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

[divider][/divider]

यह भी पढ़े: विश्व के नेताओं में प्रधानमंत्री को सर्वोच्च दर्जा मिलना गर्व की बातः नड्डा 

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

[divider][/divider]

निफ्टी में टाटा मोटर्स का शेयर 2.76 प्रतिशत ऊपर 191.65 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा टाटा स्टील और हिंडाल्को के शेयरों में भी 2-2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की जा रही है। तेजी को मेटल शेयर लीड कर रहे हैं। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 2.18 प्रतिशत की बढ़त है।

Related Articles

Back to top button