सचिन तेंदुलकर ने कश्मीर में स्कूल की मदद के लिए 40 लाख रुपए दिए
दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास (एमपीलैड) कोष से जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले के स्कूल की इमारत निर्माण के लिए 40 लाख रुपए दिए हैं. इस क्षेत्र के इकलौते स्कूल इंपीरियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट दुर्गमुल्ला का निर्माण 2007 में हुआ था. इसमें कक्षा एक से 10 तक लगभग 1000 छात्र पढ़ते हैं. राज्य सभा सदस्य तेंदुलकर के कोष से यहां 10 कक्षाओं, चार प्रयोगशाला, प्रशासनिक ब्लॉक, छह प्रसाधन और एक प्रार्थना हाल का निर्माण किया जाएगा.
इससे पहले तेंदुलकर ने दक्षिण मुंबई के एक स्कूल के उन्नयन और कक्षाओं के निर्माण के लिए कोष दिया था. एमपीलैड कोष से तेंदुलकर देश के विभिन्न हिस्सों में स्कूल और शैक्षिक संस्थानों से जुड़ी 20 परियोजनाओं में 7.4 करोड़ रुपये की राशि दे चुके हैं.
स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को वक्त देने को कहा
सचिन ने क्रिकेट जगत से कहा कि वे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बैनक्रोफ्ट को समय देंगे जिन्होंने गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में अपनी संलिप्तता के लिए माफी मांग है. तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘उन्हें अपने किये पर पछतावा है और उन्हें अपने कृत्य के नतीजों के साथ रहना होगा. उनके परिवार के बारे में सोचें, क्योंकि खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार को भी यह झेलना होगा. अब समय आ गया है कि हम पीछे हटें और उन्हें थोड़ा समय दें.’
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण की जांच के बाद स्मिथ और वार्नर को सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से एक साल के लिये जबकि कैमरन बेनक्राफ्ट को 9 महीने के लिये प्रतिबंधित किया. इसके अलावा स्मिथ प्रतिबंध खत्म होने के एक साल बाद तक टीम की कप्तानी नहीं कर पायेंगे जबकि वार्नर को यह जिम्मेदारी कभी नहीं दी जायेगी.