स्पोर्ट्स

गोल्फ : इंडियन ओपन में शिरकत करेंगे थाईलैंड के एफिबर्ना, फाचारा

नई दिल्ली।  एशिया के प्रतिभाशाली गोल्फ खिलाड़ी थाईलैंड के किएर्डे एफिबर्ना ने मंगलवार को मार्च में होने वाले हीरो इंडियन ओपन में खेलने की पुष्टि कर दी है। इंडियन ओपन टूर्नामेंट गुड़गांव के डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब के गैरी प्लयेर्स कोर्स में नौ मार्च से 12 मार्च तक खेला जाएगा।

किएर्डे एफिबर्ना भारत में जीत चुकी हैं सेल ओपन का खिताब

किएर्डे एफिबर्ना इससे पहले भी भारत में खेल चुके हैं। उन्होंने भारत में ही 2013 में सेल ओपन का खिताब जीता था। यह उनका पहला एशियन टूर खिताब था। उनके हिस्से छह पेशेवर खिताब हैं, जिसमें से तीन उन्होंने 2013 में ही जीते थे। किएर्डे की इस सत्र की शुरुआत अच्छी रही है दो टूर्नामेंट्स में वह शीर्ष-10 में रहे हैं।

किएर्डे एफिबर्ना के हमवतन थाईलैंड के 17 वर्षीय फाचारा खोंगवाटमाई ने भी इंडियन ओपन में खेलने पर अपनी सहमति दे दी है। यह उभरता खिलाड़ी पिछले सप्ताह पर्थ में खेले गए आईएसपीएस हांडा वल्र्ड सुपर सिक्स टूर्नामेंट में उप-विजेता रहा था। सिंगापुर और पर्थ में वह दो बार जीत से एक कदम से चूक गए थे। इस समय उनकी रैंकिंग 149 है।

Related Articles

Back to top button