राष्ट्रीयलखनऊ

दीक्षांत समारोह में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को मिली उपाधि

lko vvलखनऊ: लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) सोमवार को अपना 57वां दीक्षांत समारोह मना रहा है। यह समारोह यूनिवर्सिटी के कला संकाय प्रांगण में सुबह 11:30 शुरू हुआ। राज्यपाल राम नाइक इस समारोह की अध्यक्षता कर रहे हैं, जबकि गृहमंत्री राजनाथ सिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हैं। दीक्षांत समारोह में छात्रा स्वाति सिंह को 11 गोल्ड मेडल, अभिनव वाजपेयी को छह गोल्ड मेडल और अर्चना प्रजापति को पांच गोल्ड और कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मेधावियों को डिग्रियां दी गईं। वहीं, वि‍शि‍ष्‍ट अति‍थि के रूप में शामि‍ल होने वाले इलाहाबाद हाइकोर्ट के चीफ जस्‍टि‍स डीवाई चंद्रचूड़ को मानद उपाधि दिया गया। एलयू अपने स्थापना के 93वें साल पूरे कर चुकी है। दीक्षांत समारोह में आज 1921 में स्थापित इस यूनिवर्सिटी का इतिहास रखा गया। एलयू प्रशासन ने इस बार संबद्ध 144 कॉलेजों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए उनके झंडे भी लगाए। कला संकाय प्रांगण में हो रहे दीक्षांत समारोह के दौरान वि‍श्वविद्यालय से संबद्ध 144 कॉलेजों के झंडे देखे जा सकेंगे। इनमें 43 कॉलेज बीएड से संबंधित हैं। वहीं, 13 लॉ कालेज हैं।

Related Articles

Back to top button