बकौल गांगुली, ‘मैं नहीं मानता कि यह धोखा था। मुझे लगता है कि वह जल्द वापसी करेंगे और ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते नजर आएंगे। पत्रकारों से बात करते हुए गांगुली ने कहा कि, ‘स्मिथ, वॉर्नर और बेनक्राफ्ट को करियर के लिए शुभकामनाएं। मैं उम्मीद करूंगा कि ये तीनों जल्द मैदान पर वापसी करें और अच्छा खेलें।
जहां एक और पूरा खेल जगत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसलों को क्रिकेट हित में बता रहा है। कई खिलाड़ियों ने इसका समर्थन किया तो अब पूर्व कप्तान का ये बयान अपने आप में चौंकाने वाला है। हालांकि सौरव गांगुली के बयान पर न तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न ही किसी क्रिकेटर ने अबतक कोई कमेंट किया है।
5 अप्रैल इस मामले में सजा के खिलाफ अपील करने का आखिरी दिन था। जिसके बाद टीम के उपकप्तान और पूरी साजिश के मास्टरमाइंड माने गए डेविड वॉर्नर ने भी एक साल के बैन के खिलाफ अपील करने से इनकार कर दिया।
याद हो कि द.अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी केमरन बेनक्रॉफ्ट गेंद से छेड़छाड़ करते कैमरे में कैद हो गए थे। जांच के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वार्नर को एक-एक साल और केमरन बेनक्राफ्ट को 9 महीने क्रिकेट से बैन की सजा सुनाई थी।