स्पोर्ट्स

वर्ल्ड कप से पहले रूस की खराब लय, तुर्की से 1-1 से ड्रॉ खेला

वर्ल्ड कप मेजबान रूस के हालिया प्रदर्शन से अगले हफ्ते से शुरू होने वाले फुटबाल टूर्नामेंट में घरेलू टीम की संभावनाओं के बारे में काफी सवाल उठ रहे हैं.

रूस ने तुर्की के खिलाफ घरेलू मैदान पर अभ्यास मैच 1-1 से ड्रा खेला, जिससे वह पिछले सात मैचों में जीत हासिल नहीं कर सका है. इस तरह मेजबान टीम रूस आठ महीनों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है. घरेलू प्रशंसक अपनी टीम के इस प्रदर्शन से नाखुश हैं, उनका कहना है कि ऐसे प्रदर्शन से टीम का अगले दौर में पहुंचना नामुमकिन लगता है.

अभ्यास मैच में रूस की तरफ से केवल 36वें मिनट में एलेक्जेंडर सामेदोव ने गोल किया, जबकि तुर्की के लिए स्थानापन्न खिलाड़ी यूनिस माली ने 60वें मिनट में गोल दागा. जिस वजह से यह मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ.

पूर्व रूसी अंतरराष्ट्रीय गोलकीपर स्टेनिसलाव चेरचेसोव के अगस्त 2016 में मार्गदर्शन की जिम्मेदारी संभालने के बाद से रुसी टीम पांच जीत ही हासिल कर पायी हैं. टीम ने तब से छह ड्रा खेले और नौ में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है.

स्थानीय अखबार स्पोर्ट एक्सप्रेस के अनुसार, राष्ट्रीय टीम के खराब प्रदर्शन अभी तक जारी है. जिसके कारण देश में फुटबॉल प्रशंसकों का मूड अच्छा नहीं है.

टीम विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 14 जून को करेगी. उस दिन उसका मुकाबला सऊदी अरब के खिलाफ करेगी.

Related Articles

Back to top button