फीचर्डस्पोर्ट्स

एशिया कप 2016 : टी-20 में एक बार फिर भारत से हारा पाक, जानिए कौन कहां है भारी

virat-kohli-against-pakistan_650x400_41456222248 (1)दस्तक टाइम्स एजेंसी/बांग्लादेश में खेले जा रहे एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला शनिवार को मीरपुर में खेला गया। दरअसल दोनों देशों के फैन्स लंबे समय से इस हाईवोल्टेज मुकाबले का इंतजार कर रहे थे। हुआ भी कुछ ऐसा ही। पहले पाकिस्तान की टीम 83 रन पर ऑलआउट हुई, फिर भारत ने 8 रन पर 3 विकेट खो दिए, जिससे मैच का रोमांच बढ़ गया। आखिरकार टीम इंडिया को जीत हासिल हुई। अब तक वर्ल्ड कप के मुकाबलों में टीम इंडिया ने बाजी मारी है और पिछले 24 साल से भारत पर जीत के लिए पाक तरस रहा है। हालांकि कुछ मामलों में पाकिस्तान की टीम भी पीछे नहीं है। हम आपको टी-20 में दोनों देशों के प्रदर्शन के साथ ही उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आंकड़ों में सबसे आगे हैं।

टीम इंडिया ने 7 मैच खेले 5 जीते
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 7 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से टीम इंडिया ने 5 में जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा, वहीं एक मैच टाई रहा है, जिसे टीम इंडिया ने बॉल आउट से जीता था।

पाक के खिलाफ विराट कोहली हैं टॉप स्कोरर, गंभीर-युवी भी कम नहीं
भारत-पाक के बीच हुए अब तक के मुकाबलों में टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 2012 से 2015 के बीच पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैच खेले हैं, जिनमें 199 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट 78 रन नाबाद है। विराट के बाद गौतम गंभीर का नंबर आता है, जिन्होंने 2007 से 2012 के बीच पाक के खिलाफ 5 मैच खेलकर 139 रन बनाए, जिसमें उनका बेस्ट 75 रन रहा। तीसरे नंबर पर युवराज सिंह हैं, जिन्होंने 7 मैचों में 131 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट 72 रन है।

गेंदबाजी की बात करें, तो भारत-पाक मुकाबलों में टीम इंडिया की ओर से सबसे अधिक विकेट इरफान पठान ने लिए हैं। उन्होंने पाक के खिलाफ तीन मैचों में 6 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं। भुवी ने तीन मैच खेलकर 5 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि एशिया कप के 27 फरवरी के मैच में हार्दिक पांड्या ने एक मैच में 3 विकेट अपने नाम किए हैं।

बैटिंग में पाक की ओर से मोहम्मद हफीज आगे
पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ सबसे अधिक रन मोहम्मद हफीज ने बनाए हैं। हफीज ने भारत के खिलाफ 2007 से 2015 के बीच 6 मैच खेले, जिनमें 151 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 61 रन है। दूसरे नंबर पर शोएब मलिक हैं, जिन्होंने 7 मैचों में 138 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट 57 रन नाबाद है।

पाक गेंदबाजी की बात करें, तो भारत-पाक के मुकाबलों में पाक की ओर से सबसे अधिक विकेट उमर गुल ने झटके हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 6 मैचों में 11 विकेट लिए हैं, जबकि मोहम्मद आसिफ ने दो मैच खेलकर 5 विकेट अपने नाम किए हैं। अफरीदी ने 6 मैच में 4 विकेट लिए हैं। एशिया कप के 27 फरवरी के मैच में स्पॉट फिक्सिंग के बाद टीम में वापसी कर रहे मोहम्मद आमिर ने तीन विकेट लिए।

गेंदबाजों में वर्ल्ड में अफरीदी सबसे आगे, जानिए कहां हैं अश्विन
टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 91 टी-20 में 91 विकेट चटकाए हैं। श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा 78 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शकिब अल हसन 51 विकेट झटक कर टॉप-10 में हैं। खास बात यह कि टी-20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप-10 सूची में कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं है। आर अश्विन एक ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं, जो 43 विकेट लेकर 21वें स्थान पर हैं।

टी-20 में बैटिंग के रिकॉर्ड में हाफिज आगे, विराट 17वें नंबर पर
बैटिंग के मामले में पाकिस्तान के बल्लेबाज टी-20 में भारत से आगे हैं। इसमें पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कलम हैं। उन्होंने टी-20 में सबसे अधिक 2140 रन बनाए हैं। श्रीलंका के दिलशान 1646 रन बनाकर तीसरे नंबर हैं। इस सूची में पाकिस्तान के मोहम्मद हाफिज पांचवें नंबर हैं, उन्होंने 72 मैचों में 1518 रन बनाए हैं, जबकि भारत के विराट कोहली 17वें नंबर पर हैं। उनके नाम 35 मैचों में 1271 रन है।

जीत के प्रतिशत में पाक है आगे
एशियाई देशों में टीम इंडिया ने अब तक 65 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें से 38 में इसे जीत हासिल हुई है और उसकी जीत का प्रतिशत 59.52 है, जबकि पाकिस्तानी टीम का जीत प्रतिशत 59.69 है। श्रीलंका ने अब तक 77 टी-20 खेले हैं, जिनमें से उसे 45 में जीत मिली।

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया है अजेय
अब तक हुए टी-20 वर्ल्ड कप में जब भी पाकिस्तान की टीम भारत से खेली है, उसे हार का सामना करना पड़ा है। इतना ही नहीं वनडे वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले हुए और हर बार टीम इंडिया ने ही जीत दर्ज की।

2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया दो बार पाकिस्तान से भिड़ी थी। पहला मैच काफी रोमांचक मैच रहा था, जिसमें आखिरी गेंद तक विजेता का फैसला नहीं हो पाया था और इसके बाद बॉल आउट में टीम इंडिया ने पाक को हरा दिया। इसके बाद फाइनल मुकाबले में एक बार फिर दोनों टीमें टकराईं और एक बार फिर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराकर कप पर कब्जा जमा लिया था।

2009 और 2010 के टी-20 वर्ल्ड कप में इनके बीच कोई मुकाबला नहीं हुआ। फिर 2012 और 2014 में दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने खेलीं और पाकिस्तान का वही हश्र हुआ।

सबसे अधिक जीत का रिकॉर्ड पाक के नाम
भले ही महत्वपूर्ण मैचों में पाक टीम भारत से हार जाती हो, लेकिन टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड भी पाकिस्तान के नाम है। पाक ने 99 टी-20 मैचों में से 57 मैच में जीत दर्ज की है। सबसे अधिक मैच खेलने के मामले में न्यूजीलैंड की टीम दूसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड ने अब तक 88 मैच खेले हैं, जिनमें से 42 में उसे जीत मिली है।

पाक ने खेले हैं सबसे अधिक टी-20 मैच, शतक के करीब
सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है। इंटरनेशनल लेवल पर पाकिस्तानी टीम अब तक 99 टी- 20 मैच खेल चुकी है। 29 फरवरी को जब वह यूएई के खिलाफ उतरेगी, तो टी-20 क्रिकेट में उसका मैचों का शतक पूरा हो जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button