नई दिल्ली : मशहूर अभिनेता रजनीकांत की फिल्म काला आज आखिरकार रिलीज हो गई। दर्शकों में इसका जबरदस्त क्रेज है, वहीं एक युवक को फिल्म फेसबुक लाइव के जरिए दिखाना भारी पड़ गया। सिंगापुर में काला का प्रीमियर शो रखा गया था। इस दौरान एक युवक ने फेसबुक लाइव के जरिए अपने फ्रेंड्स को फिल्म दिखानी शुरू कर दी। करीब 40 मिनट तक युवक लाइव रहा। इसके बाद तुरंत थिएटर प्रबंधन हरकत में आया। आखिरकार, युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। तमाम विवादों के बावजूद फिल्म काला के लिए लोगों का क्रेज बरकरार है। रजनीकांत की इस फिल्म का पहला शो तड़के 4 बजे रखा गया। रिलीज के पहले दो दिन के सभी शोज सोल्ड आउट हैं। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट ट्विटर पर फिल्म की स्क्रीनिंग, शोज को लेकर अपडेट्स शेयर कर रहे हैं। ‘काला’ की रिलीज के मद्देनजर एक आईटी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 7 जून के दिन की छुट्टी दे दी है। ख़ास बात यह है कि कंपनी तमिलनाडु में नहीं बल्कि केरल के कोच्चि में है। इसकी जानकारी रमेश बाला ने सोशल मीडिया पर दी। कोच्चि की एक आईटी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को दिए लेटर में लिखा है ‘डियर टीम मेंबर्स, हमें आप सबके लिए एक शानदार खबर की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हर किसी की रिक्वेस्ट और सुपरस्टार रजनीकांत के सम्मान में हमारी कंपनी 7 जून को छुट्टी की घोषणा कर रही है।