सिर्फ 5,599 रुपये में लॉन्च हुआ फेस अनलॉक के साथ यह 4G स्मार्टफोन
भारत में बजट स्मार्टफोन में अपनी जगह बना रही है चीन की कंपनी कोमियो ने नया स्मार्टफोन कोमियो सी1 प्रो बाजार में उतारा है। कोमियो के इस फोन का शाओमी के रेडमी 5 के साथ कड़ा मुकाबला होगा। कोमियो सी1 प्रो की खासियतों की बात करें तो इसमें डुअल 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ फेशियल रिकॉग्निशन दिया गया है। यह फोन मैटालिक ग्रे, रॉयल ब्लैक और सनराइज गोल्ड कलर वेरियंट में मिलेगा। इसके अलावा जैसा कि पहले भी होता आया है कंपनी ने फोन के साथ 1 साल और 100 दिन की वारंटी देने का वादा किया है। साथ ही वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट और 30 दिन का रिप्लेसमेंट भी मिल रहा है।
फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.1, 5 इंच की 720×1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली एचडी डिस्प्ले, मीडियाटेक का 6739 प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम और 16 जीबी की स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कोमियो सी1 प्रो के कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरे के साथ कई सारे इफेक्ट्स भी मिलेंगे।
फ्रंट कैमरे के साथ फेस अनलॉक फीचर मिलेगा। फोन में 2500mAh की बैटरी और कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक है। फोन की कीमत की बात करेें इसकी कीमत 5,599 रुपये है और इसके साथ जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है।