मनोरंजन
एक-दूसरे को देखना तक नहीं चाहती ये दो हीरोइनें, तो सलमान ने उठाया ये बड़ा कदम

सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ को भले ही क्रिटिक्स की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा हो लेकिन ऐसा लगता है कि ‘भाई’ के फैंस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है तभी तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए हैं। जहां एक ओर ‘रेस 3’ जबरदस्त कमाई कर रही है तो वहीं सलमान का ‘दबंग टूर’ भी सुपरहिट रहा है। जल्द ही सलमान कटरीना कैफ समेत ‘रेस 3’ की पूरी टीम को लेकर ‘दबंग टूर’ पर निकलने वाले हैं।

सलमान की ये दो हीरोइनें कोई और नहीं बल्कि कटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडिस हैं। सलमान के करीबी एक सूत्र के मुताबिक ‘कटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडिस में बिल्कुल भी नहीं बनती। जिसके बाद ये दोनों ‘दबंग टूर’ के दौरान कोई भी परफॉर्मेंस साथ में नहीं करेंगी।’
‘यही नहीं सलमान खान ने खुद भी आयोजकों और इवेंट मैनेजर को साफ शब्दों में कहा है कि ऐसा कोई कॉन्सर्ट ना रखें जिसमें दोनों एक्ट्रेसेस का आमना-सामना हो। कटरीना और जैकलीन के बीच ये कोल्ड वार कितनी गंभीर है उसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि अमेरिका में ये जिस होटल के कमरे में रुकेंगे वो अलग-अलग फ्लोर पर होंगे।’
हालांकि दोनों एक्ट्रेसेस के बीच विवाद किस बात को लेकर है अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। वहीं फीस की बात करें तो इस टूर में सलमान खान के बाद कटरीना ही सबसे बड़ी स्टार हैं। कटरीना कैफ को सोनाक्षी और जैकलीन से ज्यादा फीस मिल रही है ।