टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

इस खिलाड़ी पर लगा है गेंद से छेड़खानी करने पर बैन लेकिन मैदान पर वापसी करते ही जड़ा पचासा

टोरंटो । गेंद से छेड़खानी मामले में प्रतिबंधित ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ तीन महीने बाद क्रिकेट के मैदान में नजर आये हैं। स्मिथ ने यहां कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग में टोरंटो नेशनल की ओर से शानदार खेल दिखाते हुए अर्द्धशतक लगाया। स्मिथ ने 41 गेंदों पर 61 रन बनाए जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल है। इस शानदार पारी के बाद स्मिथ ने पिछले तीन महीने में उनका समय कैसे गुजरा इसका खुलासा भी किया। स्मिथ ने अपनी इस पारी के बाद कहा, ‘मैं सच कहूं तो अपने जीवन में बल्लेबाजी के दौरान पहली घबराया हुआ था। इससे पहले कभी ऐसा नहीं होता था कि मैं बल्लेबाजी के दौरान या पहले इतने तनाव में रहा पर आखिर में सब ठीक हो गया और मैं फिर से अपनी बल्लेबाजी का आनंद उठाने लगा हूं।’ स्मिथ ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के दौरान लिया गया मेरा वह निर्णय मेरे जीवन का सबसे गलत फैसला था। उसकी वजह से मेरे जीवन में बहुत बदलाव आया है.’
स्मिथ ने कहा, ‘मैं इस खेल से प्यार करता हूं और मेरी इससे बहुत सी भवानाएं जुड़ी है। मुझ पर एक साल का प्रतिबंध लगा, मुझसे कप्तानी वापस ले ली गई लेकिन सच कहूं तो इस दौरान मुझे बहुत दुख हुआ खास तौर पर जब ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड में बुरी तरह से एकदिवसीय सीरीज गंवाई। तब मैं घर पर बैठकर मैच देखता था, टीम को हारते देखना मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगा। कभी-कभी मैं खुद से कहता कि काश मैं टीम के साथ होता और मैं उनकी मदद कर पता लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता हूं। मेरे पास अफसोस करने के अलावा और कुछ नहीं था।.’ उन्होंने कहा, ‘पिछले तीन महीनों में क्रिकेट के करीब रहकर भी मैं इससे दूर रहा. मेरे घर पर कई नेट्स हैं लेकिन मैंने इस बीच एक बार भी वहां प्रैक्टिस नहीं की लेकिन ग्लोबल टी-20 लीग में मैच से पहले मैंने कुछ इंडोर प्रैक्टिस की और अब अपनी पारी के बाद अच्छा महसूस कर रहा हूं।’


वापसी के बाद स्मिथ ने कहा, ‘इन तीन महीनों में जिन लोगों ने सबसे अधिक मेरी मदद की वो हैं मेरे मैनेजर वॉरेन क्रेग, मेरी मंगेतर डैनी और मेरे पिता पिटर। इन लोगों की मदद से ही मैं क्रिकेट में वापसी कर पाया हूं। वे जानते हैं कि मैं इस खेल से कितना प्यार करता हूं। मुझे लगता है कि मेरे खेल को देखकर उन्हें खुशी हुई होगी। मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने पहले मैच में कुछ स्कोर किया। मुझे फिर भी उतना अच्छा नहीं लगा लेकिन जब आप अच्छा महसूस नहीं कर रहें हो और आपके बल्ले से रन निकलता है तो यह एक अच्छा अहसास होता है।’ इसके अलावा स्मिथ ने बताया कि वे अगले साल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगे साथ ही वे घरेलू टीम सदरलैंड के लिए खेलना चाहते है।

Related Articles

Back to top button