टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

वर्ल्ड कप का सुपर-10 राउंड आज से, टी-20 में न्यूजीलैंड से कभी नहीं जीत पाया भारत

एजेन्सी/ind-vs-nz1_1457940297नागपुर.टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-10 मुकाबले मंगलवार को यहां भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच से शुरू होंगे। शाम 7.30 बजे से होने वाले इस मैच में भारत के सामने वह टीम है जिसे उसने टी-20 में पहले कभी नहीं हराया है। इस छोटे फॉर्मेट में अब तक खेले गए सभी चार मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं। अब तक किसी मेजबान टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप भी नहीं जीता है। न ही दूसरी बार कोई टीम चैंपियन बन पाई है। ये दोनों ही बातें भारत के खिलाफ हैं। मैच से पहले धोनी के बारे में क्या कहा सचिन ने… 

– सचिन तेंडुलकर का मानना है कि एशिया कप में धोनी के शॉट की जो आवाज बाहर निकलकर आ रही थी, वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए पॉजिटिव है।
– सचिन ने कहा, “दुनिया का कोई भी खिलाड़ी अपने क्रिकेट करियर के दौरान हमेशा अच्छे फॉर्म में नहीं रह सकता, क्योंकि वह मशीन नहीं है।”
– “मैंने धोनी के बैट के बॉल से टकराने के दौरान जब आवाज सुनी, तो महसूस किया कि यह अलग आवाज है।”
– “यह आवाज आपको संकेत दे रही है कि बैट्समैन की अप्रोच बदल गई है।”
– “धोनी की सबसे बड़ी बात दबाव झेलने की उसकी कैपेबिलिटी है, जो उसे अच्छा कप्तान बनाती है।”
ये है टीम इंडिया के लिए पॉजिटिव बातें
– एशिया कप जीतकर टीम इंडिया का हौसला काफी बढ़ा हुआ है। इसका उसे अपने डोमेस्टिक पिच पर फायदा होगा।
– भारत इस बार टूर्नामेंट में दुनिया की नंबर एक टी20 टीम और एशिया कप चैम्पियन की हैसियत से उतर रहा है।
– धोनी की कप्तानी में टीम 2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनी थी।
– 2007 की विजेता टीम के ऑलराउंडर युवराज सिंह, स्पिनर भज्जी और रोहित शर्मा मौजूदा टीम में भी हैं।
– बॉलर्स और बैट्समैन फॉर्म में हैं और बेहतर कर रहे हैं। यह टीम इंडिया के लिए अच्छी बात है।
 
सुपर-10 की टीमें
ग्रुप 1- श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, इंग्लैंड, अफगानिस्तान।
ग्रुप 2- भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश।
 
यहां होंगे वर्ल्ड कप के मैच
7 शहरों में मैच : मोहाली, धर्मशाला, नागपुर, कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई।

Related Articles

Back to top button