फिर विदेशी शैर पर निकले मोदी, इस देश की यात्रा करने वाले होंगे पहले भारतीय प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी अपने पांच दिवसीय विदेश दौरे की शुरुआत रवांडा से करेंगे। खास बात ये है कि इससे पहले किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री ने रवांडा की यात्रा नहीं की है। नरेंद्र मोदी इस देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। इस दौरान पीएम मोदी वहां के राष्ट्रपति पॉल कागामे से मुलाकात कर उन्हें सामाजिक योजना में मदद के तौर पर 200 गाय तोहफे में देंगे। हालांकि गायों को रवांडा से ही खरीदा जाएगा।
अपनी यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी युगांडा जाएंगे और वहां के राष्ट्रपति योवेई मुसेवेनी से मुलाकात करेंगे। साथ ही प्रतिनिधि स्तरीय वार्ता के बाद वो भारत और युगांडा के संयुक्त व्यापार कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। इस दौरान वो युगांडा की संसद को भी संबोधित करेंगे और भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।
इस पांच दिवसीय दौरे के आखिरी पड़ाव में पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग जाएंगे और वहां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह ब्रिक्स नेताओं का 10वां शिखर सम्मेलन है। इस शिखर सम्मेलन में वो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात करेंगे, जिसमें रक्षा, सुरक्षा के जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।