टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

टिंटू लुका अगस्त में इंडोनेशिया में होने वाले एशियाई खेलों के लिए ट्रायल में भाग लेंगी

 नई दिल्ली । महिला धाविका टिंटू लुका अगस्त में इंडोनेशिया में होने वाले एशियाई खेलों के लिए टीम में जगह बनाने के लिए 15 अगस्त को तिरुवनंतपुरम में होने वाले ट्रायल में भाग लेंगी। लुका ने फिट न होने के कारण इस साल किसी भी प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं लिया है। लुका 800 मीटर दौड़ में हिस्सा लेंगी। उन्हें भारत की 51 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है पर उनका एशियाई खेलों के लिए चयन इस ट्रायल पर निर्भर करेगा। इससे पहले लुका ने टखने की चोट के कारण 26 से 29 जुलाई तक गुवाहाटी में हुई अंतर राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लिया था।

वहीं ऊंची कूद के बी.चेतन और लंबी कूद के लिए नयना जेम्स और नीना पिंटों को भी इन ट्रायल में हिस्सा लेने को कहा गया है जिससे उनके टीम चयन की पुष्टि होगी। इसके अलावा जे मुर्मू (400 मीटर बाधा दौड़), संदीप कुमारी (चक्का फेंक), अनु रानी (भाला फेंक) और नवीन चिकारा (गोला फेंक) को चयन के लिए 15 अगस्त को एनआईएस पटियाला में ट्रायल देने को कहा गया है जबकि मोनिका चौधरी (1500 मीटर) में ट्रायल देंगी। पैदल चाल के सभी खिलाड़ियों को बेंगलुरु के साई केंद्र में फिटनेस ट्रायल के लिए पहुंचने को कहा गया है। (ईएमएस)

Related Articles

Back to top button