टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
भारतीय जूनियर हैंडबॉल टीम का हुआ सम्मान
लखनऊ। ओमान के सल्लाह में खेली गई 16वीं एशियाई जूनियर पुरूष हैंडबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय जूनियर हैंडबॉल टीम ने अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए 11वां स्थान प्राप्त करते हुए अपना दबदबा बनाया।
इस उम्दा प्रदर्शन के बाद शनिवार को ओमान से वापसी के बाद भारतीय जूनियर हैंडबॉल टीम को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित एक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि डा. सुधीर एम.बोबडे (वरिष्ठ आईएएस एवं अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन) ने पुष्प गुच्छ देकर व माल्यार्पण करके सम्मानित किया।
हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव श्री आनन्देश्वर पांडेय ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। श्री आनन्देश्वर पांडेय ने बताया कि चैंपियनशिप सल्लाह में गत 16 से 26 जुलाई तक आयोजित हुई थी जिसमे भारतीय टीम ने कुल 18 टीमों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा करते हुए अपनी रैंकिंग में आश्चर्यजनक सुधार करते हुए 11वां स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि भारतीय जूनियर हैंडबॉल टीम की इससे पहली 16वीं रैंकिंग थी। उन्होंने मुख्य कोच आशीष कर, सहायक कोच कुणाल को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी।
श्री सुधीर एम.बोबडे ने खिलाड़ियों को आर्शीवचन देते हुए कहा कि यूरोपीय देशों के साथ एशिया में भी हैंडबॉल सर्वाधिक लोकप्रिय खेलों में से एक है। इस चैंपियनशिप में एशिया की सर्वश्रेष्ठ जूनियर टीमों को कड़ी टक्कर देते हुए आपने जो शानदार प्रदर्शन किया उसके लिए आप बधाई के पात्र है। मुझे विश्वास है कि निकट भविष्य में आप के प्रदर्शन में और सुधार होगा तथा आप एशिया में अपना दबदबा बनाएंगे।
भारतीय टीम ने ओमान के खिलाफ पहला मैच खेला था जिसमें टीम 38-37 से हार गयी थी। इसके बाद दूसरे मैच में भारत ने यमन को 34-27 से हराया जबकि तीसरे मैच में चीनी ताइपे ने भारत को 48-41 से हराया था। चौथे मैच में भारतीय टीम ने सीरिया को 38-36 से हराया। भारतीय टीम ने अपने अंतिम मैच में लेबनान की टीम को दस अंकों के अंतर से 43-33 से हराया।
आज आयोजित सम्मान समारोह में श्री जगनमोहन राव (हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के एसोसिएट उपाध्यक्ष, साउथ जोन हैंडबॉल के चेयरमैन व तेलंगाना हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष), यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के कोआर्डिनेटर श्री प्रदीप राय, संयुक्त सचिव श्री विनय सिंह व जेएस राणा एवं कोषाध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल भी मौजूद थे।
भारतीय जूनियर हैंडबॉल टीमः-
गोलकीपरः अमरमणि त्रिपाठी (यूपी), लकी (दिल्ली), राइट बैकः नवीन सिंह (दिल्ली), भूपेंद्र (साई), सेंटर बैकः मनीष (राष्ट्रीय हैंडबाल एकेडमी), सनी, सुमित (दोनों साई), राइट विंगः अंकित (हरियाणा), सुरेश कुमार (राष्ट्रीय हैंडबाल अकादमी), सुमित सिंह (साई), कीर्ति (दिल्ली), पिवोटः शमशेर (पंजाब), याहिया खान (झारखंड), अवनीश कुमार राठौर (यूपी), लेफ्ट विंगः अमित शर्मा (साई), पुष्पेंद्र (दिल्ली)। मुख्य कोचः आशीष कर (यूपी), सहायक कोचः कुणाल शर्मा (सीआईएसएफ)।