टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

दमदार है कोहली की सेना, इंग्लैंड भी फॉर्म में लेकिन पेस बैटरी पर भरोसा, पहला टेस्ट आज से

बर्मिंघम। इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया विदेशी दौरों पर चली आर नाकामयाबी को दूर करने के लिए तैयार है तो दूसरी ओर इंग्लैंड एक बार फिर अपनी लय पकडऩे की तैयारी में है। इंग्लैंड का यह 1000वां टेस्ट होगा लेकिन दुनिया की नंबर उनका खेल खराब करने में कोई नसर नहीं छोडेंगी।
टीम इंडिया ने आखिरी बार राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 2007 में इंग्लैंड में टेस्ट अपने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम 2011 और 2014 में पराजित हुर्ई थी। भारत ने इंग्लैंड में 57 में से छह टेस्ट ही जीते हैं। इंग्लैंड का पिछला फॉर्म भी चिंता का सबब है। सितंबर 2017 के बाद से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ नौ में से एक ही टेस्ट जीता है। पिछले पांच घरेलू टेस्ट में उसे वेस्टइंडीज और पाकिस्तान जैसी कमजोर टीमों ने भी धूल चटायी है। दरअसल इंग्लैंड की टी जो रूट, जानी बेयरस्टा और एलेस्टेयर कुक के सहारे जीत का रास्ता तलाशती नजर आ रही थी।

टीम इंडिया की बात की जाये तो यहां छह में से तीन जीत 2002 के बाद दर्ज की है। भारत के सहायक कोच संजय बांगड़ उस टेस्ट टीम का हिस्सा थे जिसने सौरव गांगुली की अगुवाई में लीड्स पर जीत दर्ज की थी । विकेटकीपर दिनेश कार्तिक 2007 की टीम में थे । कप्तान विराट कोहली 2011 में और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा 2014 में यहां दौरा कर चुके हैं। ओपनिंग की बात की जाये तो केएल राहुल को बतौर ओपनर उतारने की तैयारी में है विराट कोहली, हालांकि उनको इंतेजार भी करना पड़ सकता है। राहुल ने एसेक्स के खिलाफ 58 और दूसरी पारी में नाबाद लौटे । दूसरी ओर शिखर धवन दोनों पारियों में चार ही गेंद तक टिक सके। चार साल पहले वह उछाल लेती ड्यूक गेंद का सामना नहीं कर सके थे और तीन टेस्ट में 122 रन ही बनाए। चेतेश्वर पुजारा भी फार्म में नहीं है ।


गेंदबाजी में आर अश्विन और ईशांत के पास काउंटी का अनुभव है । ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय गेंदबाजों की तैयारी इस बार बेहतर है। भारत के सामने दुविधा अश्चिन और बाकी स्पिनरों के चयन की होगी। कुलदीप यादव को मौका मिलता है या नहीं यह देखना होगा। वहीं तेज गेंदबाजी बेहतर नजर आ रही है। शमी, ईशांत और उमेश के बल पर टीम इंग्लैंड पर शिंकजा कस सकती है।

टीमें : भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, करूण नायर, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा , उमेश यादव, शरदुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह । इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान) , एलेस्टेयर कुक, कीटोन जेनिंग्स, जानी बेयरस्टा, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, डेविड मालान, मोईन अली, आदिल रशीद, जैमी पोर्टर, सैम कुरेन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्राड ।

Related Articles

Back to top button