ब्रेकिंगस्पोर्ट्स

क्रिकेट फैन्स उठा रहे सवाल, महेंद्र सिंह धोनी ने बनाया अंपायर पर ‘दबाव’

अबू धाबी : आईपीएल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रन से हरा दिया। इस मैच के अंतिम क्षणों में अंपायर पॉल राइफल के एक फैसले को लेकर विवाद हो गया। अंपायर ने गेंद को वाइड नहीं दिया जबकि साफ नजर आ रहा था कि गेंद लाइन से बाहर थी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यह सनराइजर्स की पारी का 19वां ओवर चल रहा था। मैच संतुलन में था।

पिता की देखभाल न करने पर उच्चतम न्यायालय ने लगाई बेटों को लताड़

18वें ओवर में हैदराबाद की टीम ने 19 रन बटोरे थे। अब उसे जीत के लिए दो ओवरों में 27 रन चाहिए थे। 19वें ओवर की पहली गेंद पर राशिद खान ने दो रन बनाए और शार्दुल ठाकुर की अगली गेंद वाइड हो गई। इससे अगली गेंद भी वाइड लग रही थी।

अंपायर पॉल राइफल ने इशारा करने की शुरुआत भी की लेकिन अंत में उसे वाइड नहीं दिया। अंपायर ने जब वाइड करार करने के लिए इशारा करना शुरू किया ही था कि धोनी ने विकेट के पीछे से विरोध जताना शुरू कर दिया। इसके बाद ही राइफल ने अपना फैसला बदला।

डग आउट से सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर काफी हैरान नजर आए। उनका मानना था कि यह वाइड है और अंपायर को अपना फैसला नहीं बदलना चाहिए था। हालांकि चेन्नै ने यह मैच 20 रन के अंतर से आसानी से जीत लिया। चेन्नै ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 147 रन ही बना सकी।

केन विलियमसन ने हाफ सेंचुरी बनाई हालांकि उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। धोनी और चेन्नै की टीम भले ही खुश हुई हो कि गेंद को वाइड नहीं दिया गया लेकिन टि्वटर पर लोग काफी नाराज आए। फैंस का कहना था सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंपायर पर दबाव बनाया।

संदिग्ध हालत में पेट्रोल पंप मैनेजर का मिला शव

Related Articles

Back to top button