ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को अभी काफी कुछ साबित करना होगा : इयान चैपल
बेस्टन । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा है कि भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को अभी काफी कुछ साबित करना होगा। कई प्रशंसक उन्हें भारत का अगला कपिल देव मानते हैं पर इसके लिए अभी उन्हें मीलों का सफर तय करना है। चैपल ने कहा, ‘‘हो सकता है कि नंबर छह पर उतारने से उनका बल्लेबाजी में आत्मविश्वास बढ़े और अगर वह गेंदबाजी में स्टोक्स से सीख लेते हैं तो यह उनके लिए काफी अच्छा होगा।
’उन्होंने कहा, ‘‘भारत की तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की खोज का काम अब भी जारी है लेकिन पंड्या ने विराट कोहली के साथ साझेदारी के दौरान कौशल के साथ दृढता और अनुशासन दिखाया।’’ ’चैपल के अनुसार पंड्या इस सीरीज के दौरान बेन स्टोक्स की गेंदबाजी से सीख लेते हैं तो यह सीरीज उनके करियर के लिए अहम होगी। इसके साथ ही चैपल का साथ ही मानना है कि पंड्या को वर्तमान लाइन अप में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।