स्पोर्ट्स

मौत के मुंह से लौटा ये खिलाड़ी, अब मैदान पर है वापसी को तैयार

भीषण विमान दुर्घटना में बच गए ब्राजीलियाई फुटबाल क्लब कापेकोएंसे के खिलाड़ी एलान रसचेल अगले महीने स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मैच से मैदान पर वापसी करेंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कापेकोएंसे जोआन गैम्पर ट्रॉफी में सात अगस्त को बार्सिलोना के घर में खेलेगी। आठ महीने पहले हुए विमान दुर्घटना में ब्राजीलियाई क्लब के 19 खिलाड़ियों और पूरे कोचिंग स्टाफ की मौत हो गई थी।मौत के मुंह से लौटा ये खिलाड़ी, अब मैदान पर है वापसी को तैयारकापेकोएंसे ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा, ‘एलान की वापसी उनके स्वास्थ्य और क्लब के पुनर्निर्माण के लिए बेहद जरूरी है’।

बयान के मुताबिक, ‘इस मैच के महत्व को ध्यान में रखते हुए इसे वापसी के लिए सही मौका समझा जा रहा था’।
लामिया चार्टर्ड विमान, जिसमें कापेकोएंसे के खिलाड़ी यात्रा कर रहे थे, ईंधन खत्म होने के कारण मेडेलिन केपास एक पहाड़ी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 70 लोगों की मौत हो गई थी। क्लब के निदेशक और 20 पत्रकारों में से अधिकांश लोग मारे गए थे। विमान में सवार सिर्फ छह लोग इस दुर्घटना में बचे, जिनमें से कापेकोएंसे के कापेकोएंसे खिलाड़ी, विमान चालक दल के दो सदस्य और एक पत्रकार शामिल था।

Related Articles

Back to top button