व्यापार
वोडाफोन ने रोमिंग शुल्क में की 75% की कटौती
नई दिल्ली : दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन इंडिया ने अपने राष्ट्रीय रोमिंग शुल्क में 75 फीसदी तक की कटौती करने की घोषणा की है। नई दरें एक मई से ही प्रभावी होंगी। कंपनी ने जारी बयान में बताया कि रोमिंग पर इनकिमग वॉइस टैरिफ में 40 फीसदी और एसएमएस टैरिफ में 75 प्रतिशत की कटौती की गयी है। कंपनी ने रोमिंग पर नेशनल आउटगोइंग कॉल रेट में 23 फीसदी की कमी की है। रोमिंग पर लोकल आउटगोइंग कॉल रेट में 20 फीसदी की कटौती की गई है। वोडाफोन इंडिया ने अपने सभी उपभोक्ताओं के लिए स्पेशल रोमिंग प्लान भी पेश किया है।