ब्रेकिंगव्यापार

अंतरिम बजट से पहले घरेलू बाजारों में उतार-चढ़ाव, एशियाई बाजारों में जापान को नुकसान

मुंबई: अंतरिम बजट (Interim budget) से पहले घेरलू बाजारों के बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ कारोबार शुरू करने के बाद उनमें उतार-चढ़वा आया। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 248.4 अंक चढ़कर 72,000.51 अंक पर पहुंच गया।

निफ्टी 62.65 अंक बढ़कर 21,788.35 अंक पर रहा। अंतरिम बजट से पहले हालांकि दोनों सूचकांकों में उतार-चढ़ाव आया और वे ऊंचे तथा निचले स्तर के बीच कारोबार करते रहे। सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, बजाज फिनसर्व और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर नुकसान में रहे।

अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को बेहद नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बुधवार को 1,660.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Related Articles

Back to top button