तिरुवंतपुरम : केरल में बाढ़ ने भीषण तबाही मचा रखी है। बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू करके राहत शिविरों में भेजा जा रहा है। ऐसे में एक दिलचस्प और इंसानियत की मिसाल पेश कर देने वाला वाकया हुआ। एक घर में जब रेस्क्यू टीम पहुंची तो वहां एक महिला के साथ उसके 25 पालतू कुत्ते भी मौजूद थे। महिला ने रेस्क्यू टीम से कहा कि वह कुत्तों को भी साथ ले चलें लेकिन रेस्क्यू टीम ने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद महिला ने कहा कि चाहे जो हो जाए, वह कुत्तों को छोड़कर नहीं जा सकती।
आखिरकार रेस्क्यू टीम को अपना फैसला बदलना पड़ा और महिला के साथ-साथ 25 कुत्तों को भी रेस्क्यू किया गया।रेस्क्यू टीम ने बताया कि महिला का नाम सुनीता है, जब हम महिला को बचाने पहुंचे तो उनका बैड पानी में तैर रहा था, ऐसे में महिला के साथ कुत्ते को भी बचाया गया और सभी कुत्तों को जानवरों के लिए बनाए गए कैंप में भेज दिया गया। गौरतलब है कि पिछले 10 दिनों से केरल में बाढ़ की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मई से लेकर अब तक 324 लोगों की जान जा चुकी है।