दार्जिलिंग: दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और कुर्सियांग में मंगलवार रात से भारी बारिश के कारण विभिन्न स्थानों पर हुए भूस्खलन में कम से कम 18 लोग मारे गए हैं। बता दें कि सोमवार से ही उत्तर बंगाल में भारी बारिश हो रही थी, जिसके कारण मंगलवार की रात जिले के कलिम्पोंग और मिरिक में कई स्थानों पर लैंडस्लाइड हुई। बताया जा रहा है कि दार्जिलिंग-सिक्किम को देश से जोडऩे वाले एनएच-55 पर लैंडस्लाइड के बाद भारी मलबा जमा हो गया है जिससे लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। नेशनल हाइवे और रेलवे के अधिकारी मलबा हटाकर रास्ते में फंसे टूरिस्टों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के असिस्टेंट इंजीनियर एस. शेखर ने बताया कि मैरी विला के पास लैंडस्लाइड के कारण फिलहाल ट्वॉय ट्रेन की सर्विस को रोक दिया गया है। मंगलवार को 4 ट्रेन को कैंसल किया है। ट्रैक से मलबा हटाने में अभी दो दिन का और वक्त लग सकता है। पहले एनएच-55 से मलबा हटाकर इसे शुरु किया जाएगा। इसके बाद ट्रैक चालू होगा।