आगरा में महिला चिकित्सक के हत्यारे को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पकड़ा
आगरा: जनपद में हुई महिला चिकित्सक की हत्या और लूट करने वाले हत्यारोपित से शुक्रवार देर रात एत्माद्दौला क्षेत्र में पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से हत्यारोपित घायल हो गया।
पुलिस ने उसे पकड़ इलाज के लिए अस्पताल में भेजा। मुठभेड़ स्थल पर आईजी ए सतीश गणेश, एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद भी पहुंचे गए।
आईजी ए सतीश गणेश ने बताया कमला नगर के काबेरी कुंज में शुक्रवार को दंत चिकित्सक निशा सिंघल (38) की हत्या कर उनके घर से लूटपाट की गई थी। पुलिस तत्परता से हत्यारोपित की तलाश में लग गई|
यह भी पढ़े: आरबीआई ने पीएनबी, सोडेक्सो, फोनपे समेत 6 इकाइयों पर लगाया जुर्माना
घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा व अन्य माध्यमों से पुलिस ने आरोपित की मोटर साइकिल का नंबर ढूंढा। उसी के आधार पर एत्माद्दौला क्षेत्र में देर रात मोटर साइकिल पर जाते उस बदमाश को देखा, पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देख बदमाश भागने लगा। ब
दमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलायी, जिसमें पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भेजा गया है।
आगरा में पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम शुभम पाठक बताया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून से सने कपड़े और चोरी किए हुए गहने को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।