मनोरंजन

फिल्मकार कल्पना लाजमी का निधन

मुम्बई : जानीमानी फिल्मकार कल्पना लाजमी का मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आज सुबह निधन हो गया। परिवार के एक सदस्य ने यह जानकारी दी, वह 64 साल की थीं, लाजमी किडनी और लीवर की बीमारी से पीड़ित थीं। उनके भाई देव ने बताया, उनका सुबह साढ़े चार बजे निधन हो गया, उनके किडनी और लीवर ने काम करना बंद कर दिया था। लाजमी एक निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक थीं, वह यथार्थवादी फिल्में बनाने के लिये जानी जाती थीं, उनकी फिल्में अक्सर महिलाओं पर केंद्रित रहती थीं, उनकी कुछ लोकप्रिय फिल्मों में ‘रुदाली’, ‘दमन’, ‘दरमियान’ शामिल है। लाजमी की बतौर निर्देशक आखिरी फिल्म 2006 में प्रदर्शित ‘चिंगारी’ थी, यह फिल्म भूपेन हजारिका के उपन्यास ‘द प्रॉस्टीट्यूट एंड द पोस्टमैन’ पर आधारित थी।

Related Articles

Back to top button