व्यापार

सेंसेक्स में दर्ज की गई 116 अंकों की मजबूती

sensex-riseमुंबई : देश के शेयर बाजारों में सोमवार को मजबूती दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 115.97 अंकों की मजबूती के साथ 28,208.76 पर और निफ्टी 37.25 अंकों की बढ़त के साथ 8,522.15 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 235.59 अंकों की गिरावट के साथ 27,857.20 पर खुला और 115.97 अंकों या 0.41 फीसदी मजबूती के साथ 28,208.76 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,235.31 के ऊपरी और 27,774.80 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में मजबूती रही। डॉ रेड्डीज (3.64 फीसदी), सिप्ला (3.35 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.34 फीसदी), टीसीएस (1.07 फीसदी) और ल्युपिन (1.05 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे वेदांता (4.45 फीसदी), हिंडाल्को (1.36 फीसदी), टाटा स्टील (0.73 फीसदी) और इन्फोसिस (0.65 फीसदी) और एनटीपीसी (0.65 फीसदी)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 98.75 अंकों की गिरावट के साथ 8,386.15 पर खुला और 37.25 अंकों या 0.44 फीसदी की मजबूती के साथ 8,522.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,533.15 के ऊपरी और 8,386.15 के निचले स्तर को छुआ।

Related Articles

Back to top button